New Delhi: Facebook अब यूजर्स को कमाई का मौका दे रहा है। जी हां फेसबुक एक नया फीचर लाया है जिसके जरिये लोगों को कमाई करने का शानदार मौक़ा दिया जा रहा है। तो अगर आप भी फेसबुक के इस फीचर के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जानें क्या है इसकी शर्ते और कैसे होगी कमाई।
चैटिंग भी और पैसा भी, डबल धमाल
Facebook सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसपर लाखों करोड़ों यूजर्स हैं। वहीं अब यह प्लेटर्फोर्म चैटिंग और गेमिंग के साथ ही कमाई का भी सुनहरा मौक़ा दे रहा है। भारत में फेसबुक वीडियो क्रिएटरों के लिए नया टूल लाया जिसमें विज्ञापन ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके तहत वीडियो क्रिएटर अपने वीडियो में छोटे-छोटे विज्ञापन जोड़ कर कमाई कर सकते हैं। इस टूल के साथ जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
वीडियो से होगी बंपर कमाई
Facebook के साथ जुड़कर अपने वीडियो कंटेंट को एंगेजिंग बनाने के साथ ही आपको मिनिमम 3 मिनट का वीडियो बनाना होगा। आपके वीडियो पर विज्ञापन ब्रेक तभी मिलेगा जब वीडियो कम से कम 3 मिनट का होगा। क्रिएटर विशिष्ट वीडियोज के लिए अपने निजी प्लेसमेंट्स या ‘टर्न ऑफ एड ब्रेक’ का विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद आपके वीडियो कंटेंट में विज्ञापन आने लगेगा और आपकी इनकम दिन पर दी बढ़ती जाएगी।
फेसबुक को भी फायदा आपको भी फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फेसबुक यूजर वीडियो कंटेंट पर अधिक एंगेज होते हैं। इस वीडियो कंटेंट के साथ ही यह बताया गया कि, भारतीय डिजिटल उद्योग में उपभोक्ताओं के व्यवहार में अभी सबसे बड़ा ट्रेंड वीडियो की तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता है। जाहिर है सोशल मीडिया पर लोग कोई भी कंटेंट पढ़ने से ज्यादा उसे वीडियों फॉर्म में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इन दिनों वीडियो कंटेंट की वजह से फेसबुक का एंगेजमेंट ग्रोथ भी बढ़ रहा है।
Latest posts by quaint_media (see all)
- बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा, निफ्टी में 188 अंक की तेजी - December 12, 2018
- नये आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति से मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेसेंक्स 287 अंक उछला - December 12, 2018
- शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 अंक चढ़ा - December 11, 2018